बेल का गलत उपयोग तो नही है कहीं आपके बवासीर (पाइल्स) का कारण
बेल का गलत उपयोग तो नही है कहीं आपके बवासीर (पाइल्स) का कारण
कुछ समय पहले इलाहाबाद के एक सज्जन मुझसे मिले। उन्हें हाल ही में पाइल्स (बवासीर) हो गया था. बड़े परेशान थे. मैंने उनसे विस्तार से बात की और दिन भर में क्या-क्या खाते पीते हैं इसकी जानकारी माँगी। काफी मशक्क्त के बाद बेल के शरबत पर ध्यान अटका और शक्कर की जगह स्वीटनर का प्रयोग मन में खटका। मैंने कहां कि बेल का शरबत शक्कर के साथ ही पीजिये। वे बोले "और कोई चूरन देंगे"। मैंने कहा उसकी जरूरत नही है.
अभी कुछ मिनटों पूर्व उनका फोन आया कि वे अब पाइल्स मुक्त है. वे स्वीटनर को दोषी मान रहे थे. अब उन्हें कौन बताये कि बेल का विधि सम्मत प्रयोग न करने से न जाने कितने महारोग हो सकते हैं.
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
पंकज अवधिया
कुछ समय पहले इलाहाबाद के एक सज्जन मुझसे मिले। उन्हें हाल ही में पाइल्स (बवासीर) हो गया था. बड़े परेशान थे. मैंने उनसे विस्तार से बात की और दिन भर में क्या-क्या खाते पीते हैं इसकी जानकारी माँगी। काफी मशक्क्त के बाद बेल के शरबत पर ध्यान अटका और शक्कर की जगह स्वीटनर का प्रयोग मन में खटका। मैंने कहां कि बेल का शरबत शक्कर के साथ ही पीजिये। वे बोले "और कोई चूरन देंगे"। मैंने कहा उसकी जरूरत नही है.
अभी कुछ मिनटों पूर्व उनका फोन आया कि वे अब पाइल्स मुक्त है. वे स्वीटनर को दोषी मान रहे थे. अब उन्हें कौन बताये कि बेल का विधि सम्मत प्रयोग न करने से न जाने कितने महारोग हो सकते हैं.
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment