अदरक का उपयोग और सफेद दाग का फैलना- पंकज अवधिया
अदरक का उपयोग और सफेद दाग का फैलना पंकज अवधिया कोलकाता से मिलने आये एक सज्जन ने पूरे तीन घंटो का समय माँगा। वे विस्तार से चर्चा करना चाहते थे. अभी कुछ महिने पहले ही उनकी कोहनी में एक बिंदु के समान सफेद दाग ने तेजी से फैलना शुरू किया और फिर रुकने का नाम ही नही लिया। उन्होंने बताया कि छोटा सा दाग बचपन से था पर अब पूरे शरीर में इसका फैलना उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा था. वे पेशे से बाडी बिलडर थे. जब वे मुझसे मिलने आये तो उनके पास एक बड़ा सा थर्मस था. चर्चा शुरू करने से पहले बोले कि एक-एक कप चाय हो जाए फिर बात करेंगे। मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया और उन्हें चाय पी लेने की अनुमति दे दी. एक घंटे बाद फिर उनका थर्मस वाली चाय का प्रस्ताव आया तो मैंने फिर मना कर दिया। हमने बहुत देर तक चर्चा की पर दाग के फैलने का कारण खोज नही पाये। इस तरह बिना किसी परिणाम के चर्चा अपने अंतिम दौर पर पहुँच गयी. अब आख़िरी में चाय का एक और प्रस्ताव आया. मैंने उनका दिल रखने के लिए आधी कप चाय के लिए हामी भर दी फिर जल्दी ही मुझे अपनी भूल ...