स्कीन एलर्जी और गुआवा शेक
स्कीन एलर्जी और गुआवा शेक पंकज अवधिया स्कीन एलर्जी से बुरी तरह प्रभावित एक बालक अपने माता-पिता के साथ मिलने आया. वह नाना प्रकार की आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाओं का सेवन कर रहा था. पर आराम नही मिल पा रहा था किसी भी उपाय से. पिज्जा, बर्गर से लेकर चाकलेट और पास्ता तक आहार में शामिल थे पर इसका संबंध उसके रोग से नही था. दो घंटो की मशक्क़त के बाद उसका प्रिय पेय गुआवा शेक जुबान पर आया. दूध और अमरुद साथ-साथ- सारे फसाद की जड़. उसके पिता अल सुबह फोन पर खबर देते हुए कहते हैं कि सारी दवायें बंद हैं और सालों बाद वह दीपावली मना रहा है. चलिए, ज्ञान किसी के काम आया.