Posts

Showing posts with the label Bacopa

ब्राम्ही और कब्ज - पंकज अवधिया

ब्राम्ही और कब्ज  पंकज अवधिया  " इसे परीक्षा से इतना डर लगता है कि परीक्षा के समय इसे भयंकर कब्ज हो जाता है."  एक बच्चे की माँ मुझसे अपना दर्द बाँट रही थी. बच्चे से बात करने पर वह समझदार जान पड़ा तो फिर उसके खान-पान की पड़ताल शुरू हुयी। लम्बी चर्चा के बाद भी कुछ ख़ास हासिल नही हुआ. खान-पान के बाद दवाओं पर बात पहुँची। पता चला कि परीक्षा के समय बच्चे को मेमोरी टॉनिक दिया जाता है जिसमे मुख्य घटक के रूप में ब्राम्ही होती है.  फसाद की जड़ मिल गयी. ब्राम्ही घोर कब्जकारक है. तत्काल उसे बंद करने की सलाह दी गयी. बेकार ही बच्चे पर दोष मढ़ा जा रहा था. दवा बंद करते ही पेट खुलकर साफ़ होने लगा.